Sunday, October 6, 2024
Homeक्राइमसत्संग के दौरान अचानक मची भगदड़, 23 की मौत की आशंका

सत्संग के दौरान अचानक मची भगदड़, 23 की मौत की आशंका

Hathras News: जिले के रतिभानपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत सिकंदराराऊ में सत्संग के दौरान अचानक भगदड़ मच गयी। यहां भोले बाबा का सत्संग चल रहा था। जहां भारी संख्या में लोग सत्संग सुनने के लिए आये थे। सत्संग समाप्त होने के बाद जैसे ही भीड़ निकलने लगी। तभी अचानक वहां भगदड़ गयी।

हादसे में कई महिलाएं और बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गये। जिन्हें आनन-फानन में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां कई लोगों की हालत नाजुक बतायी जा रही है। बताया यह भी जा रहा है कि भगदड़ में 23 से ज्यादा लोगों की मौत की खबर मिल रही है। मौत का आंकड़ा बढ़ भी सकता है। घटना की सूचना पर मौके पर पुलिस भी पहुंच गयी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular