नई दिल्ली : समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने मंगलवार को लोकसभा में विभिन्न मुद्दों पर सरकार को घेरने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि इस बार के चुनाव ने सांप्रदायिकता की राजनीति को पूरी तरह से खत्म कर दिया है। अब जनता ने बता दिया है की मनमर्जी नहीं बल्कि जनमर्जी चलेगी।
लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए विपक्ष की ओर से अखिलेश यादव ने कहा कि गठबंधन की सरकार आने पर अग्निवीर योजना को हटा दिया जाएगा। इस दौरान उन्होंने पेपर लीक का मुद्दा उठाया और विकास के दावों को खोखला बताया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के साथ केंद्र सरकार ने भेदभाव किया है।