गिरिडीह : बेंगाबाद चतरो मुख्य पथ छोटकी खरगडीहा के पास जर्जर सड़क के कारण सड़क पूरी तरह से तालाब में तब्दील हो गया। मंगलवार को स्थानीय लोगों ने सड़क पर बने गड्ढा में मछली मारकर विरोध प्रकट किया। बता दें कि बेंगाबाद से चतरो जाने वाली सड़क छोटकी खरगडीहा पेट्रोल पंप के पास से चौक तक पूरी तरह से टूट गई है।
सड़क के बीचों बीच बड़ा सा गड्ढा बन गया है। कल हुए भारी बारिश के कारण पूरा गड्ढा पानी से लबालब भर गया। जिससे राहगीरों को भारी परेशानी होने लगी। इसके बाद स्थानीय लोगों ने आज युक्त गड्ढे में जाल से मछली मारने का काम किया और विरोध प्रकट किया। बताया गया कि खराब सड़क के कारण आयें दिन दुर्घटना हो रही है। कई बार विभाग को पत्राचार किया गया परन्तु विभाग ने अभी तक कोई सुध नहीं लिया है।
विभाग से अविलंब मरम्मती कराने की मांग किया है। कहा यदि विभाग दो दिनों के अंदर मामले को गंभीरता से नहीं लेती है तो बेंगाबाद चतरो रोड़ जाम कर आंदोलन किया जाएगा। मौके पर मुखिया प्रतिनिधि महेन्द्र प्रसाद वर्मा, बिनोद राम, बलदेव वर्मा, जमुना साव,राजु पंडित,राजु साव, जहुर अंसारी, जयनारायण तुरी, शंकर तिवारी, गणेश तुरी,प्रविण तुरी,शतिश कुमार, बिनोद साव, तसलीम अंसारी, पंकज राना आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे।