Wednesday, February 19, 2025
Homeखबर स्तम्भ35 वाँ प्रांतीय कबड्डी एवं खो-खो प्रतियोगिता 2024 देवनगर दुग्दा में संपन्न...

35 वाँ प्रांतीय कबड्डी एवं खो-खो प्रतियोगिता 2024 देवनगर दुग्दा में संपन्न हुआ

गिरिडीह : विद्या विकास समिति झारखंड द्वारा आयोजित 35 वाँ प्रांतीय कबड्डी एवं खो-खो प्रतियोगिता 2024 देवनगर दुग्दा में मंगलवार को संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बरगंडा के छात्र-छात्राओं का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा। प्रधानाचार्य आनंद कमल ने बताया कि बाल वर्ग बहन और किशोर वर्ग भैया कबड्डी में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया है। कोच अनिता कुमारी और प्रसून सिंह के कुशल मार्गदर्शन में बच्चों ने श्रेष्ठ प्रदर्शन किया।विजेता भैया बहनों को वंदना सभा में शील्ड,प्रमाण पत्र और पदक देकर सम्मानित किया गया।कप्तान भैया आनंद कुमार शर्मा के नेतृत्व में प्रिंस कुमार, जयंत कुमार,राजीव नयन,ओम शर्मा,लक्ष्मण चौधरी,विक्की शर्मा,अनिकेत कुमार,जीवन दास,सूरज कुमार,कौशल किशोर एवं बहन प्रीति वर्मा की कप्तानी में प्रियांशी गुप्ता,साक्षी कुमारी,पूनम सृष्टि,तन्नू, रिया, अंकित,स्नेहा,कोमल एवं सोनाक्षी कुमारी ने अपने प्रदर्शन का लोहा मनवाया।कहा कि दोनों विजेता दल आगामी लोहरदगा में आयोजित होने वाले क्षेत्रीय प्रतियोगिता में शामिल होंगे।विद्यालय परिवार होनहार बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना करता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular