Thursday, October 16, 2025
Homeखबर स्तम्भविपक्षी गठबंधन ने कोई काम नहीं किया: नीतीश कुमार

विपक्षी गठबंधन ने कोई काम नहीं किया: नीतीश कुमार

नई दिल्ली : राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की बैठक में शुक्रवार को नीतीश कुमार ने अपनी पार्टी जेडीयू की ओर से प्रधानमंत्री के तौर पर नरेन्द्र मोदी का समर्थन किया। साथ ही विपक्षी इंडिया गठबंधन पर हमलावर भी दिखाई दिए

नीतीश कुमार ने कहा कि नरेन्द्र मोदी 10 साल से प्रधानमंत्री हैं और आगे भी बनने जा रहे है। पिछली दो सरकारों में बचे हुए कार्य वे इस काल में पूरा कर देंगे। जदयू सब दिन इनके साथ है और वे जो कहेंगे, हम करेंगे। नीतीश ने कहा कि अगली बार विपक्षी गठबंधन फिर हारेगा। यह गठबंधन बिना मतलब की बातें कर रहा हैं। इन्होंने कोई काम नहीं किया है। विपक्षी गठबंधन ने देश की कोई सेवा नहीं की है। मोदी ने देश की सेवा की है। फिर मौका मिला है। आगे विपक्ष के लिए कोई गुंजाइश नहीं रहेगी।

नीतीश ने प्रधानमंत्री के पैर छूने चाहे

उल्लेखनीय है कि नीतीश अपने भाषण के बाद अपनी सीट पर लौटे और इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री के पैर छूना चाहा लेकिन प्रधानमंत्री ने उनका हाथ पकड़ कर अभिवादन किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular