Thursday, October 16, 2025
Homeखबर स्तम्भबिहार के पाटलीपुत्र से मीसा और जहानाबाद से राजद के सुरेंद्र यादव...

बिहार के पाटलीपुत्र से मीसा और जहानाबाद से राजद के सुरेंद्र यादव विजयी

पटना : बिहार के पाटलीपुत्र और जहानाबाद लोकसभा सीट से राजद ने जीत दर्ज की है। पाटलीपुत्र से राजद उम्मीदवार और लालू यादव की बेटी मीसा भारती ने भाजपा के रामकृपाल यादव को 61,655 मत से हरा दिया।

पाटलीपुत्र सीट पर सीट से राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती चुनाव जीत चुकी हैं। मीसा भारती ने तीसरी बार लोकसभा चुनाव में खड़ी हुई। तीसरी बार में मीसा भारती को सफलता हासिल हुई है। मीसा भारती को 4,54,871 मत प्राप्त हुआ,जबकि भाजपा के रामकृपाल यादव को 3,93,216 मत मिले। दूसरी ओर जहानाबाद से निवर्तमान सांसद व जदयू उम्मीदवार चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी को राजद के सुरेंद्र यादव भारी अंतर से हरा दिया है। जदयू कैंडिडेट और उनके पोलिंग एजेंट काउंटिंग सेंटर से निकल चुके हैं। जीत की औपचारिक घोषणा कुछ ही देर में की जाएगी। मीसा भारती ने अपने मुंहबोले चाचा को हरा दिया है। राजद कार्यकर्ताओं में इस जीत की खुशी देखी जा रही है। कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है।

RELATED ARTICLES

Most Popular