Tuesday, August 26, 2025
Homeखबर स्तम्भआरपीएफ ने लड़की को अपहरणकर्ता के चंगुल से बचाया

आरपीएफ ने लड़की को अपहरणकर्ता के चंगुल से बचाया

रांची :  रेलवे सुरक्षा बल ( आरपीएफ) ने लड़की को अपहरणकर्ता के चंगुल से बचाया है ।साथ ही आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरपीएफ ने सोमवार को बताया कि बिहार के गया जिले से एक युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त अपनी बहन का इलाज कराने के लिए रांची के कांके में स्थित सीआईपी आया था। इलाज के बाद वह अपने घर जाने के लिए रांची स्टेशन आया और रांची स्टेशन के टिकट बुकिंग काउंटर से टिकट लेने के बाद वह मानसिक रूप से विक्षिप्त अपनी बहन को टिकट काउंटर के हॉल में बैठा कर

खाना खाना लाने के लिए बाहर चला गया। खाना ले कर लौटा तो उसने अपनी बहन को वहां बैठा नही पाया।पहले तो उसने इधर उधर स्टेशन पर खोज किया। लेकिन बहन के नहीं मिलने पर जीआरपी थाना रांची पहुंचा।इसके बाद आरपीएफ प्रभारी दिगंजय शर्मा और जीआरपी प्रभारी प्रदीप मिंज ने मामले को गंभीरता से लेते हुए ऑपरेशन रेल् प्रहरी के अनुसार आरपीएफ पोस्ट में लगे सीसीटीवी को खंगाला । सीसीटीवी में

एक व्यक्ति उस मानसिक रूप से विक्षिप्त लड़की को गलत नियत से बहला फुसलाकर स्टेशन से बाहर ले गया। आरोपित की सीसीटीवी फुटेज में शिनाख्त करने के बाद आरपीएफ और जीआरपी रांची ने संयुक्त कारवाई करते हुए आरोपित उपेंद्र कुमार को रांची स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 01 पर गिरफ्तार कियाl आरोपित नामकुम के रामनगर का रहने वाला गई। लड़की को उसके गांव भेज दिया गया।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular