Monday, December 23, 2024
Homeखबर स्तम्भझारखंड ओपन पावरलिफ्टिंग 23 जून को

झारखंड ओपन पावरलिफ्टिंग 23 जून को

रांची : बीस्ट क्लासिक के तत्वावधान में 23 जून को तुपुदाना के ब्लेसिंग्स बैंक्वेट हॉल में झारखंड ओपन पावरलिफ्टिंग, बेंचप्रेस, डेडलिफ्ट, आर्म रेसलिंग और पुशअप्स प्रतियोगिता होगी। इसमें झारखंड के अलावा बाहर के भी खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। प्रतियोगिता में पावरलिफ्टिंग, बेंचप्रेस और डेडलिफ्ट, पुशअप्स पुरुष वर्ग में सब जूनियर, जूनियर और सीनियर वर्ग और महिला ओपन वर्ग में खेला जाएगा। आर्म रेसलिंग केवल पुरुष वर्ग में खेला जाएगा। जीतने वालों को इनाम भी दिया जायेगा। इनाम के तौर पर नकद पुरस्कार पुरुष सीनियर में 10 हजार, जूनियर, सब जूनियर और महिला वर्ग में पांच-पांच हजार रुपये निर्धारित किया गया है। इसके साथ प्रो वुल्फ ब्रांड का जूता, ट्रॉफी, मेडल और सर्टिफिकेट, शेकर, टी-शर्ट और भी गिफ्ट हैंपर दिए जायेंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular