रांची : स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग और राज्य शिक्षा परियोजना के तत्वावाधान में इस वर्ष खेलो झारखंड प्रतियोगिता में अंडर 11-14-17-19 आयु वर्ग के बालक-बालिकाओं को विभिन्न खेल स्पर्धाओं में शामिल होने का मौका मिलेगा। सभी सरकारी विद्यालयों (मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय, आदर्श विद्यालय, नेताजी सुभाषचंद्र बोस आवासीय विद्यालय, एकलव्य आवासीय विद्यालय सहित) तथा सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों के विद्यार्थी इन प्रतियोगिताओ में शामिल होंगे।