Homeखबर स्तम्भमरीक तांती बुनकर समाज की ओर से आयोजित पंचवर्षीय कारू निर्भय पूजा...
मरीक तांती बुनकर समाज की ओर से आयोजित पंचवर्षीय कारू निर्भय पूजा का समापन
गिरिडीह : सदर प्रखंड के कर्माटांड अकदोनी में सोमवार की देर रात तक मरीक तांती बुनकर समाज की ओर से आयोजित पंचवर्षीय कारू निर्भय पूजा का समापन हो गया। पूजा समितियो के सदस्यों ने बताया कि यह पूजा वर्ष 1959 ई से होते हुए आ रहा है। पूजा के पूर्व रविवार को खरना का अनुष्ठान किया गया।

दूसरे दिन सोमवार को बलि दी गई। इस पूजा में झारखंड बिहार छत्तीसगढ़ एवं पंजाब राज्य में रह रहे लोग शामिल हुए। पूजा की सफल आयोजन में पूजा समिति के अध्यक्ष नवीन कुमार तांती सचिन विजय कुमार प्रसाद कोषाध्यक्ष विजय मरीक जितेंद्र कुमार तांती बहादुर तांती बनारसी मरीक समेत कई समाज के लोग मौजूद थे।