रांची : झारखंड की राजधानी रांची में झमाझम बारिश से मौसम का मिजाज खुशनुमा हो गया है. मौसम के करवट लेने से लोगों को तेज धूप और गर्मी से राहत मिली है. राज्य में 25 मई तक गरज के साथ हल्की बारिश के आसार हैं. इधर, 20 व 21 मई को गढ़वा, पलामू, देवघर समेत अन्य जिलों में हीट वेव को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.
20 और 21 मई को झारखंड के पूर्वी, दक्षिणी एवं निकटवर्ती मध्य भागों में कहीं-कहीं गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है. 22 मई को भी राज्य के कुछ स्थानों पर गर्जन के साथ बारिश के आसार हैं. 23 मई को राज्य के पूर्वी, दक्षिणी एवं निकटवर्ती मध्य भागों में गरज के साथ हल्की बारिश की संभावना है. मौसम विभाग की मानें, तो 25 मई तक राज्य में हल्के दर्जे की बारिश हो सकती है.
बारिश व वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट
गुमला, हजारीबाग, लातेहार, लोहरदगा, रामगढ़ व रांची जिले के कुछ भागों में गरज के साथ बारिश की संभावना है. इस दौरान वज्रपात की भी आशंका है. इसे लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. हालांकि राजधानी रांची के मौसम ने रविवार की दोपहर में करवट ली और मौसम सुहाना हो गया. इसके साथ ही बारिश से लोगों ने राहत की सांस ली.
update…