Saturday, December 14, 2024
Homeखबर स्तम्भअगामी चुनाव तिथि और मतदान का समय से संबंधित प्रचार प्रसार वाहन...

अगामी चुनाव तिथि और मतदान का समय से संबंधित प्रचार प्रसार वाहन को जिला निर्वाचन पदाधिकारी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

गिरिडीह : अगामी चुनाव तिथि और मतदान का समय से संबंधित प्रचार प्रसार वाहन का रवाना शनिवार को डीसी ऑफिस परिसर से जिला निर्वाचन पदाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। इस मौके पर जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी रंथू महतो डीपीआरओ अंजना भारती भी मौजूद थे। इस मौके पर मीडिया को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने कहा की कोडरमा लोकसभा और गांडेय विधानसभा उपचुनाव की तिथियां नजदीक आ गई है। बीस मई को मतदान होगा। इसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से लगभग सभी तैयारियां अब पूरी कर ली गई है। इन्होंने कोडरमा लोकसभा ओर गांडेय विधानसभा क्षेत्र के लोगों से अपील और अनुरोध करते हुए कहा कि 20 मई को सभी मतदाता अपने-अपने घरों से निकलकर सुबह 7:00 से शाम 5:00 बजे तक अपने अपने बुथ पर जाकर मतदान करें और इसको लेकर अन्य लोगों को भी जागरूक करे। उपायुक्त ने कहा की इस लोकतंत्र के महापर्व में बढ़-चढ़कर मतदान कर अच्छे नागरिक की पहचान निभाए। वही 25 मई को गिरिडीह लोकसभा चुनाव के दिन भी गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के आम लोगों से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की। उपायुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार बूथ पर वॉलिंटियर पीने के लिए पानी शेड दिव्यांग जनों के लिए व्हीलचेयर गर्भवती महिलाओं के लिए अलग से पंक्ति और बुजुर्ग लोगों के लिए पंचायत स्तर से वाहन की भी व्यवस्था की गई है। इन्होंने आम जनता से ज्यादा से ज्यादा मतदान कर लोकतंत्र के इस महापर्व को सार्थक बनाने की अपील की है। साथ ही पिछले बार के मतदान प्रतिशत को बढ़ाने की भी बात कहीं है।

RELATED ARTICLES

Most Popular