अल्पसंख्यक मतदाताओं से चुनाव को लेकर बातचीत की गई
गिरिडीह : भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारीयों ने शनिवार को चकवादी समेत विभिन्न इलाकों में अभियान चलाया | इस दौरान अल्पसंख्यक मतदाताओं से चुनाव को लेकर बातचीत की गई। यहां जिला उपाध्यक्ष जहूर अंसारी, जिला महामंत्री इरफान अंसारी ,जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद रियाज अंसारी ,जिला उपाध्यक्ष संजर इमाम, बेंगाबाद मंडल अध्यक्ष समसूल हक आदि के द्वारा कोडरमा लोकसभा क्षेत्र और गांडेय विधानसभा क्षेत्र के चपूवाडीह, कजरो ,फिटकोरिया, फुलजोरी, घाटकुल ,बड़कीटाड, देवाटाड ,महतोडीह वगैरह में अल्पसंख्यक मतदाताओं से मिलकर कोडरमा लोकसभा के प्रत्याशी और गांडेय उपचुनाव के एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने का अपील की।
अल्पसंख्यक मतदाताओं ने भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने का निर्णय लिया। जिला महामंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि गांडेय विधानसभा मे डॉक्टर सरफराज अहमद ने मुसलमानो को ठगने का काम किया है। और गांडेय विधानसभा में हमेशा के लिए मुसलमान विधायक नहीं बने।इसलिए अब अल्पसंख्यकों को संभल कर चलने की जरूरत है।