नई दिल्ली : डिजास्टर रिकवरी साइट की टेस्टिंग के लिए आज घरेलू शेयर बाजार में स्पेशल ट्रेडिंग सेशन का आयोजन किया गया है। इसके तहत पहले सत्र में सुबह 10 बजे तक ट्रेडिंग की गई, जबकि दूसरा सत्र 11:15 बजे से शुरू होकर 12:30 बजे तक चलेगा। पहले ट्रेडिंग सेशन में आज सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक उतार-चढ़ाव का सामना करने के बाद सपाट स्तर पर बंद हुए।
स्पेशल ट्रेडिंग सेशन के पहले सत्र की शुरुआत में बीएसई का सेंसेक्स 4.43 अंक की सांकेतिक मजबूती के साथ 73,921.46 अंक के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार में ही खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक 158.01 अंक की तेजी के साथ 74,075.04 अंक के स्तर पर पहुंच गया। लेकिन इसके बाद बिकवाली का दबाव बनने पर इस सूचकांक ने 73,920.63 अंक तक गोता लगा दिया। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बाद सेंसेक्स ने 42.60 अंक की मजबूती के साथ 73,959.63 अंक के स्तर पर पहले ट्रेडिंग सेशन के कारोबार का अंत किया।