कोलकाता : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने संदेश खाली मामले के अभियुक्त शेख शाहजहां की करीब 14 करोड़ की संपत्ति जब्त की है। इनमें जमीन और बैंक जमा शामिल है। सूत्रों के मुताबिक, शाहजहां के परिवार की संपत्तियों को भी जब्त कर लिया गया है। इससे पहले इसी मामले में करीब 12.5 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई थी।
शाहजहां के अलावा उनके भाई आलमगीर शेख की भी संपत्ति ज़ब्त कर ली गई है। ईडी जमीन पर कब्जा करने और वहां भेड़ और मछली पालन कर काले धन को सफेद करने के आरोपों की जांच कर रही है। सूत्रों ने बताया है कि भ्रष्टाचार का पैसा जहां-जहां गया, संपत्तियां खरीदी गईं, बैंकों में रखी गईं, उन्हें फिलहाल जब्त कर लिया गया है।