रांची: टेंडर घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी मंत्री आलमगीर आलम को कड़ी सुरक्षा के बीच ईडी की टीम लेकर होटवार जेल पहुंची है. अब आलमगीर आलम का नया ठिकाना होटवार जेल है. आज रात उनकी होटवार जेल में ही कटेगी. गिरफ्तारी के बाद उनके चेहरे पर आए शिकन और बेचैनी साफ दिख रही थी. बता दें कि दो दिन की पूछताछ के बाद आलमगीर को ईडी ने 15 मई की देर शाम गिरफ्तार कर लिया था.
मंत्री आलमगीर आलम को कड़ी सुरक्षा के बीच ईडी की टीम होटवार जेल लेकर पहुंची
RELATED ARTICLES