रांची : दो दिनों तक लगभग 15 घंटे से ज्यादा समय तक,पूछताछ के बाद ईडी ने आखिरकार झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम को गिरफ्तार कर लिया है |मंत्री आलमगीर आलम की गिरफ्तारी के बाद उनकी जांच करने के लिए सदर अस्पताल से मेडिकल टीम ईडी कार्यालय पहुंची |मंत्री जी की जांच के उपरांत कार्यालय से बाहर निकली मेडिकल टीम ने बताया कि सभी जांच रिपोर्ट नॉर्मल है| वह पूर्व से ही शुगर के पेसेंट है, उन्हें दवाइयां लिखी गयी है बाकी सभी जांच रिपोर्ट नॉर्मल है |