रांची : राजधानी रांची स्थित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव सह मीडिया प्रभारी एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश के द्वारा एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया. इस संवाददाता सम्मेलन के माध्यम से लोकसभा के चल रहे चार चरण की चुनाव के पूर्ण होने के बाद पहले तीन चरण में इंडिया गठबंधन को स्पष्ट बहुमत मिलने की बात कही.
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव ने कहा कि हमें जो स्पष्ट बहुमत दिखाई दे रहा है वह पांच न्याय 25 गारंटी के तहत मुमकिन हो पाया है. वहीं पिछले 10 वर्षों में 21 ऐसे पूंजी पतियों के पास इकट्ठा हो गया है जो 70 करोड़ भारतीयों के पास नहीं है. भारतीय जनता पार्टी भारत के संविधान को बदलना चाहती है और हम भारत का संविधान को बचाने के लिए लगातार लड़ रहे हैं