Monday, March 24, 2025
Homeखबर स्तम्भबस और डंपर के बीच भिड़ंत, 12 से ज्यादा यात्री घायल

बस और डंपर के बीच भिड़ंत, 12 से ज्यादा यात्री घायल

भोपाल : जिले के जैसीनगर थाना क्षेत्र में सोमवार देर शाम एक यात्री बस और डंपर के बीच भिड़ंत हो गई। इस हादसे में 12 से ज्यादा यात्री घायल हो गए। हादसा सागर-सिलवानी स्टेट हाइवे क्रमांक 15 पर हुआ। सभी घायलों को जैसीनगर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार, सोमवार देर शाम सागर की ओर से एक यात्री बस जैसीनगर आ रही थी। वहीं, जैसीनगर की ओर से एक रेत से भरा डंपर जा रहा था। जैसीनगर के वंदना भवन के पास दोनों वाहनों की आमने-सामने से टक्कर हो गई, जिससे बस में बैठी सवारियों में चीख पुकार मच गई। बताया जा रहा था कि बस में 30 से 35 सवारियां थी। इसमें महिलाएं अपने छोटे-छोटे बच्चों के साथ थी। सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस और जैसीनगर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जैसीनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आई, जहां घायलों का इलाज जारी है।

डॉक्टर ने बताया कि लगभग एक दर्जन से अधिक लोग घायल हैं, जिसमें महिलाएं अधिक हैं। वहीं, बस ड्राइवर सहित लगभग चार लोग गंभीर घायल हैं। सभी का प्राथमिक उपचार कर सागर रेफर किया गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular