गिरिडीह : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 मई मंगलवार को चुनावी दौरे पर गिरिडीह जिले के बिरनी प्रखंड आएंगे. वह यहां पेशम में कोडरमा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी केंद्रीय राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी के समर्थन में सभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर प्रशासनिक व पार्टी स्तर पर तैयारी पूरी कर ली गई है.
सभा स्थल पर भव्य पंडाल बनाया गया है. सभा स्थल से कुछ ही दूरी पर हेलीपैड बनाया गया है, जहां पीएम मोदी हेलीकॉप्टर से उतरेंगे. सुरक्षा को लेकर गिरिडीह जिला प्रशासन पूरी मुस्तैदी से जुटा हुआ है. डीसी नमन प्रियेश लकड़ा व एसपी दीपक शर्मा अन्य अधिकारियों के साथ स्थल का कई बार दौरा कर चुके हैं. एसपीजी की टीम ने सोमवार को डीसी व एसपी के साथ सभा स्थल व हेलीपैड का जायजा लिया. अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए. एसपीजी ने सभा स्थल की कमान अपने हाथ में ले ली है.