Monday, October 14, 2024
Homeखबर स्तम्भलोस चुनाव: मतदान शुरू होते ही ईवीएम खराब होने की शिकायतें मिलने...

लोस चुनाव: मतदान शुरू होते ही ईवीएम खराब होने की शिकायतें मिलने लगी

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की 13 लोकसभा सीटों पर चौथे चरण का मतदान हो रहा है। वोटिंग के कुछ घंटे भी नहीं बीते कि मतदान वाले जिलों से ईवीएम खराब होने की शिकायतें मिलना शुरू हो गयी है।

फर्रूखाबाद के बरखेड़ा बूथ नम्बर 91 पर ईवीएम खराब होने से अभी तक मतदान शुरू नहीं हो सका है। जबकि मतदाताओं की लम्बी-लम्बी लाइन लगी हुई है। इसी तरह कन्नौज लोकसभा के छिबरामऊ में बूथ संख्या 425, समधन में ईवीएम खराब, विधूना विधानसभा के बूथ संख्या 93 पर ईवीएम, लखीमपुर खीरी के नगर पालिका मॉडल बूथ 183 पर टेक्निकल प्रॉब्लम आने पर अभी तक मतदान शुरू नहीं हुआ है।

खीरी-बनवीरपुर में बूथ संख्या 200 पर ईवीएम खराब, जनपद हरदोई में में बूथ संख्या 272 पर ईवीएम, इटावा लोकसभा के भरथना में बूथ संख्या 400 पर ईवीएम खराब होने की शिकायतें मिलने लगी है। कुछ जगहों पर ईवीएम गड़बड़ होने से अभी तक मतदान शुरू नहीं हो सके। प्रशासन ईवीएम को ठीक करने या फिर बदलकर मतदान को सुचारू रूप से जारी रखने के प्रयासरत हैं। वहीं,समाजवादी पार्टी ने ईवीएम खराब होने की शिकायत चुनाव आयोग से की हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular