Sunday, October 6, 2024
Homeभारतउत्तर प्रदेशलोस चुनाव : उप्र की 13 सीटों पर नौ बजे तक 11.67...

लोस चुनाव : उप्र की 13 सीटों पर नौ बजे तक 11.67 प्रतिशत हुआ मतदान

लखनऊ : लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में आज उप्र की 13 सीटों पर सुबह सात बजे से मतदान जारी है। पहले दो घंटों में इन सीटों पर कुल 11.67 प्रतिशत मतदान हुआ है। सबसे अधिक मतदान सीतापुर लोकसभा सीट पर 14.28 प्रतिशत हुआ है जबकि सबसे कम शाहजहांपुर सीट पर 5.94 प्रतिशत मत पड़े हैं। इत्र नगरी कन्नौज की हॉट सीट पर अभी तक कुल 14.23 प्रतिशत मतदान के साथ दूसरे स्थान पर है। इस सीट पर भाजपा और सपा के बीच मुख्य मुकबाला है। फिलहाल मतदेय स्थालों पर मतदाताओं की लाइनें लगी हुईं हैं और कड़ी सुरक्षा में शाम छह बजे तक मतदान जारी रहेगा।

चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पहले दो घंटों में उप्र की जिन 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान हुआ है उनमें शाहजहांपुर (सुरक्षित) 5.94 प्रतिशत, खीरी 12.21 प्रतिशत, धौरहरा 13.96 प्रतिशत, सीतापुर 14.28 प्रतिशत, हरदोई (सुरक्षित) 13.17 प्रतिशत, मिश्रिख (सुरक्षित) 12.92 प्रतिशत, उन्नाव 11.85 प्रतिशत, फर्रूखाबाद 13.15 प्रतिशत, इटावा (सुरक्षित) 7.06 प्रतिशत, कन्नौज 14.23 प्रतिशत, कानपुर 7.84 प्रतिशत, अकबरपुर 12.16 प्रतिशत, बहराइच (सुरक्षित) 14.04 प्रतिशत में वोट पड़ने लगे। मतदान शाम छह बजे तक होगा। प्रदेश की 13 लोकसभा सीटों पर 130 प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular