Wednesday, October 9, 2024
Homeखबर स्तम्भक्यों रांची के होटलों में खाना खाने वालों को मिलेगी 5 से...

क्यों रांची के होटलों में खाना खाने वालों को मिलेगी 5 से 10% की छूट, जानें

रांची : मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने में राजधानी के होटल मालिक भी सामने आए हैं। उन्होंने घोषणा की है कि वोटिंग कर निशान दिखाने वालों को उस दिन खाने पर 5 से 10% की छूट देंगे। होटल संचालकों ने कहा, मतदान के दिन अंगुली में स्याही का निशान दिखाने व वोटर आईडी कार्ड  साथ लेकर आने पर लोगों को बिल में छूट मिलेगी। मतदान के दिन मेन रोड स्थित कावेरी और हरमू के काव्स में 5 की छूट दी जाएगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular