Sunday, October 6, 2024
Homeखबर स्तम्भ भैरव घाट पर बाउंड्रीवाल से टकराकर पलटी बेकाबू कार, एक परिवार के...

 भैरव घाट पर बाउंड्रीवाल से टकराकर पलटी बेकाबू कार, एक परिवार के छह लोगों की मौत

सीहोर : मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में सलकनपुर के पास एक टवेरा कार बेकाबू होकर भैरव घाटी पर बाउंड्रीवाल से टकराकर पलट गई। इस हादसे में एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई, जबकि छह लोग घायल हुए हैं। कार सवार सभी भोपाल के रहने वाले हैं। सभी लोग शुक्रवार सुबह कार से सलकनपुर स्थित देवी धाम गए थे। शाम को सभी माता बिजासन के दर्शन कर भोपाल लौट रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हो गया। राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को रहटी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।

रहटी थाना प्रभारी राजेश सहारे ने बताया कि दुर्घटना शुक्रवार शाम करीब साढ़े छह बजे भैरव घाट पर हुई। कार में चालक समेत भोपाल के डीआईजी बंगला क्षेत्र में चौकसे नगर के रहने वाले 12 लोग सवार थे। वे अपने बेटे के मुंडन संस्कार के लिए सलकनपुर स्थित प्रसिद्ध देवीधाम गए थे। वहां से लौटते समय गाड़ी की स्पीड अधिक होने से वह भैरव घाट पर बनी बाउंड्रवाल से टकरा गई और पलट गई। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 10 लोग घायल हो गए। घायलों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। इनमें से एक की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई, जबकि देर रात तक गंभीर रूप से घायल तीन अन्य लोगों ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

हादसे में घायल भरत पांडेय ने बताया कि शुक्रवार सुबह मेरे बड़े भाई मोहित पांडेय के तीन महीने के बेटे का मुंडन संस्कार के लिए पिता शारदा पांडेय और चाचा राजेंद्र पांडेय समेत टवेरा से सलकनपुर गए थे। गाड़ी में तीन बच्चों समेत 12 लोग थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular