Saturday, April 26, 2025
Homeखबर स्तम्भझामुमो प्रत्याशी नलिन सोरेन दाखिल किया अपना नामांकन

झामुमो प्रत्याशी नलिन सोरेन दाखिल किया अपना नामांकन

दुमका : झामुमो प्रत्याशी नलिन सोरेन ने दुमका लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. साथ ही जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे को उन्होंने अपना नामांकन पत्र दिया. नलिन सोरेन के नामांकन के समय स्थानीय विधायक सह राज्य सरकार के पथ निर्माण मंत्री बसंत सोरेन और मंत्री बादल पत्रलेख मौजूद थे.

नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद नलिन सोरेन ने कहा कि उनकी जीत निश्चित है. जनता उनके साथ है. वो फिर से एक बार जेएमएम को ही चुनेगी. बता दें कि नलिन सोरेन झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता हैं. वो शिकारीपाड़ा से सात बार के विधायक हैं. पार्टी ने इस बार उन पर भरोसा जताया है. पिछली बार जेएमएम की तरफ से इस सीट पर दिशोम गुरू शिबू सोरेन ने चुनाव लड़ा था. उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.

इस बार नलिन सोरेन के सामने बीजेपी की सीता सोरेन हैं. वो हाल में ही झारखंड मुक्ति मोर्चा छोड़ बीजेपी में शामिल हुई हैं. मुकाबला दिलचस्प होने वाला है. दोनों ही प्रत्याशी जीत का दावा कर रहे हैं. नलिन सोरेन ने कहा है कि बीजेपी की साजिश का जनता जवाब देगी.

 

 

RELATED ARTICLES

Most Popular