Saturday, December 14, 2024
Homeखबर स्तम्भदिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को मिली अंतरिम जमानत

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को मिली अंतरिम जमानत

दिल्ली : दिल्ली के  सीएम अरविंद केजरीवाल को  सुप्रीम कोर्ट ने आज शुक्रवार को अंतरिम जमानत दे दी. उन्हें एक जून तक के लिए जमानत दी गयी है.  2 जून को उन्हें फिर सरेंडर करना होगा.  केजरीवाल को लोकसभा चुनाव में प्रचार करने के लिए जमानत दी गयी है. जमानत मिलने से आप में जश्न का माहौल है. हालांकि ईडी ने अंतरिम बेल का विरोध किया. बता दें कि ईडी ने पूरक चार्जशीट दाखिल कर केजरीवाल और उनकी आम आदमी पार्टी को घेरने की पूरी कोशिश की. ईडी ने केजरीवाल को ही शराब घोटाले का किंगपिन बताया है.  अरविंद केजरीवाल अंतरिम जमानत पर सुनवाई के क्रम में बेंच ने सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता से पूछा कियदि आप कुछ तर्क जोड़ना चाहते हैं तो जोड़ सकते हैं. सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने जवाब दिया कि हमने हलफनामा दाखिल कर दिया है. इसके बाद कोर्ट ने कहा कि हम 1 जून तक केजरीवाल को अंतरिम जमानत दे रहे हैं. आदेश पारित कर रहे हैं.

 

RELATED ARTICLES

Most Popular