Sunday, October 6, 2024
Homeखबर स्तम्भहेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर 13 मई को सुनाया जायेगा फैसला

हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर 13 मई को सुनाया जायेगा फैसला

रांची : झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर रांची PMLA की विशेष कोर्ट 13 मई को फैसला सुनायेगा. कोर्ट हेमंत सोरेन को जमानत देता है या फिर उनकी याचिका खारिज करता है, यह देखना महत्वपूर्ण होगा.

इससे पहले 4 मई को सुनवाई के दौरान हेमंत सोरेन और ED की ओर से लगभग एक घंटे से ज्यादा समय तक हुई बहस के बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था.

बहस के दौरान एक तरफ बचाव पक्ष यानी हेमंत सोरेन की ओर से उन्हें जमानत देने के लिए दलीलें पेश की गयी. वहीं दूसरी तरफ ED की ओर से उनकी दलीलों का पुरजोर विरोध किया गया था.

दरअसल जेल में बंद पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने अपनी जमानत के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. उन्होंने अपने अधिवक्ता के माध्यम से जमानत याचिका दाखिल की है. इस केस के प्रमुख आरोपी पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और बड़गाईं अंचल के हल्का कर्मचारी भानु प्रताप फिलहाल बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में न्यायिक हिरासत में बंद हैं.

 

RELATED ARTICLES

Most Popular