रांची : प्रवर्तन निदेशालय के बुलावे पर ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के आप्त सचिव संजीव लाल की पत्नी दोपहर लगभग 12:00 बजे प्रवर्तन निदेशालय के जोनल कार्यालय पहुंची.
पूरी तरह चेहरे को ढके हुए कार्यालय के अंदर गई. उनके साथ एक और व्यक्ति कार्यालय के अंदर गया. मालूम हो कि 6 मई को प्रवर्तन निदेशालय ने संजीव लाल के नौकर जहांगीर के यहां छापा मारकर 35 करोड रुपए से अधिक की राशि नगद बरामद की थी.
इसके बाद बुधवार को ही 6 दिनों की रिमांड पर लेने के बाद लाल को लेकर निदेशालय की टीम सचिवालय में मंत्री कोषांग के अंदर गई. और वहां लगभग 5 घंटे तक कागजों को खंगाला. मंत्री कोषांग में आप्त सचिव के दराज से ₹200000 से अधिक की कैश राशि भी मिली.
साथ ही कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी मिले जिससे परिवर्तन निदेशालय को कई तरह की ओर नई जानकारियां मिलने की उम्मीद है. इसके बाद ही संजीव लाल की पत्नी को निदेशालय ने सम्मन देकर बुलाया. इसी बुलावे पर पूछताछ के लिए आज वह पहुंची है.