Wednesday, October 9, 2024
Homeखबर स्तम्भटी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में डीएवी हेहल की प्रियांशी कुमारी ने की बेहतर...

टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में डीएवी हेहल की प्रियांशी कुमारी ने की बेहतर प्रदर्शन

रांची : झारखंड राज्य क्रिकेट संघ की ओर से बोकारो में आयोजित जिला महिला अंडर-15 टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में डीएवी पब्लिक स्कूल हेहल, राँची की छात्रा प्रियांशी कुमारी (कक्षा-X) ने रामगढ़ जिला के ख़िलाफ़ क्रिकेट टी-20 टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन किया है।

इस श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए उसे झारखंड राज्य क्रिकेट संघ की ओर से 5000 नक़द प्रोत्साहन राशि एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्राचार्य सह-सहायक क्षेत्रीय अधिकारी एस के मिश्रा ने प्रियांशी कुमारी को शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद प्रदान करते हुए कहा कि अब खेल मनोरंजन का ही नहीं बल्कि जीविकोपार्जन का साधन भी है। इसलिए हर विद्यार्थी को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों पर भी ध्यान देना चाहिए। इस अवसर पर विद्यालय के खेल शिक्षक संजय मण्डल, एस एम अज़ीम, प्रोलोय कर्माकर एवं अमर नाथ तिवारी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular