Thursday, December 26, 2024
Homeखबर स्तम्भबारातियों से भरी बोलेरो और ट्रक की भीषण टक्कर में दो की...

बारातियों से भरी बोलेरो और ट्रक की भीषण टक्कर में दो की मौत, नौ घायल

मंडला : मध्यप्रदेश के मंडला में साेमवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां बारातियों को लेकर जा रही बोलेरा वाहन और ट्रक की जोरदा टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई। हादसे में नौ लोग घायल हुए है। घायलों में पांच की हालत गंभीर है। गंभीर घायलों को ईलाज के लिए मेडिकल कॉलेज जबलपुर रेफर किया गया है। वहीं शेष 4 घायलों का नारायणगंज स्वास्थ्य केंद्र में उपचार जारी है।

जानकारी अनुसार घटना सोमवार देर रात करीब 12.30 बजे नेशनल हाईवे 30 पर टिकरिया थाना क्षेत्र की है। पुलिस के मुताबिक, नारायणगंज के बीजेगांव से बोलेरो बारात लेकर जा रही थी। इस दौरान कुड़ामैली के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रक से बोलेरो की सीधी भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो वाहन के परखच्चे उड़ गए। घटना के समय बोलेरो में 11 लोग सवार थे। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई और 9 लोग घायल हुए हैं।

घायलों में 5 की हालात गंभीर है। हादसे में मरने वालों में बीजेगांव निवासी रोशन पुत्र गेंदलाल वरकड़े और मझगांव निवासी बाबूराम के नाम शामिल है। वहीं पारस मरावी (19), धर्मेंद्र मरावी (25), लोटन मरकाम (30), शिवप्रसाद मरावी (32) और सुरेंद्र उद्दे (18) की हालत गंभीर है। गंभीर रुप से घायलों पांचों लोगाें को ईलाज के लिए मेडिकल कॉलेज जबलपुर रेफर किया गया है। जबकि दिनेश मरकाम (34), सत्यम झरिया (16), इंदल उइके (32) और उमेदि मरावी (30) का इलाज नारायणगंज स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular