Wednesday, October 9, 2024
Homeखबर स्तम्भछतरपुर : मुरम खदान में भरे पानी में नहाने गए दो नाबालिग...

छतरपुर : मुरम खदान में भरे पानी में नहाने गए दो नाबालिग डूबे, दोनों की मौत

भोपाल/छतरपुर : प्रदेश के छतरपुर जिले के खजुराहो के भरवा गांव में पानी से भरे मुरम की खदान में दो नाबालिग बच्चों की डूबने से मौत हो गई। जहां सोमवार देर रात तक दोनों के शव को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू किया। एक बच्चे के शव को देर शाम को ही बाहर निकाला गया, जबकि दूसरे नाबालिग के शव आज मंगलवार सुबह निकाला गया। वहीं दोनों नाबालिग के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

जानकारी के अनुसार यह घटना छतरपुर जिले के खजुराहो के बमीठा थाना चन्द्रनगर चौकी अंतर्गत सूरजपुरा ग्राम पंचायत के भरवा गांव की है। जहां गर्मी के मौसम में पानी से भरे मुरम की खदान (पोखर तालाब) में कृष्णा पुत्र कल्लू अहिरवार उम्र 15 वर्ष और बॉबी पुत्र मनसुख लाल अहिरवार उम्र 11 वर्ष नहाने गए थे। तालाब गहरा होने के कारण दोनों नाबालिग उसमें डूब गए और उनकी मौत हो गई।

RELATED ARTICLES

Most Popular