बोकारो :गिरिडीह लोकसभा सीट से इंडी गठबंधन प्रत्याशी सह टुंडी विधायक मथुरा महतो ने सोमवार को डीसी ऑफिस बोकारो पहुंचकर अपना नामांकन किया। इनके साथ मंत्री बेबी देवी, झामुमो के केन्द्रीय महासचिव सुप्रियों भट्टाचार्य सहित पार्टी के कई नेता मौजूद थे। इन्होंने जिला निर्वाचन पदाधिकारी विजया जाधव के समक्ष नामांकन पर्चा दाखिल किया।
बता दे की की गिरिडीह समेत गिरिडीह संसदीय क्षेत्र से काफी संख्या में नेता कार्यकर्ता बोकारो पहुंचे हुए थे। समाहरणालय से बाहर निकलते हुए प्रत्याशी मथुरा महतो ने कहा कि जनता का साथ उन्हें हमेशा मिलता रहा है और इस बार लोकसभा चुनाव में भी जनता का पूरा समर्थन उन्हें प्राप्त होगा।कहा कि विधायक के तौर पर हमने जनता के बीच पहुंचकर काम किया। मेरे प्रति जनता का जो विश्वास है उसी को लेकर पार्टी ने मुझे गिरिडीह लोकसभा सीट से प्रत्याशी चुनाव मुझे पूरा विश्वास है कि जनता का समर्थन जिस तरह मेरे प्रति रहा है वह रहेगा।