Wednesday, October 9, 2024
Homeखबर स्तम्भहेमंत सोरेन कड़ी सुरक्षा के बीच चाचा के श्राद्धकर्म में शामिल होने...

हेमंत सोरेन कड़ी सुरक्षा के बीच चाचा के श्राद्धकर्म में शामिल होने पैतृक गांव रवाना

रांची : जमीन फर्जीवाड़े के मामले में बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल में बंद पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोमवार सुबह पुलिस कस्टडी में चाचा के श्राद्ध कर्म में शामिल होने के लिए निकले। उन्हें पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच ले जाया गया। वे रामगढ़ जिले के नेमरा में चाचा स्वर्गीय राजाराम सोरेन के श्राद्ध कर्म में शामिल होंगे.

झारखंड हाई कोर्ट ने गत शुक्रवार को जमीन घोटाले से जुड़े मामले में होटवार स्थित बिरसा मुंडा जेल में बंद पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को उनके चाचा के श्राद्ध कर्म में छह मई को पुलिस कस्टडी में शामिल होने की अनुमति दी थी। साथ ही हाई कोर्ट के जस्टिस रंगन मुखोपाध्याय की कोर्ट ने उनकी प्रोविजनल बेल की याचिका को खारिज कर दिया था। पुलिस कस्टडी के दौरान कोर्ट ने मीडिया और गवाह से बात नहीं करने या कोई राजनीतिक बयान नहीं देने की बात भी कही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular