Tuesday, July 8, 2025
Homeखबर स्तम्भसरस्वती शिशु विद्या मंदिर में गिरिडीह संकुल का एकदिवसीय बैठक संपन्न

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में गिरिडीह संकुल का एकदिवसीय बैठक संपन्न

गिरिडीह : बरगंडा स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में मंगलवार को गिरिडीह संकुल का एकदिवसीय बैठक संपन्न हुआ। बैठक का उद्घाटन विभाग प्रमुख ओमप्रकाश सिन्हा,प्रधानाचार्य आनंद कमल एवं रामरतन महर्षि ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया।बरगंडा संकुल के अंतर्गत चलने वाले विभिन्न विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं आचार्य- दीदी ने बैठक में भाग लिया।

मौके पर ओमप्रकाश सिन्हा ने कहा कि संकुल संरचना विद्यालयों के विकास के लिए अहम कड़ी है।बैठक में बच्चों के शैक्षणिक विकास, सामाजिक विकास,सांस्कृतिक विकास आदि विषयों पर विचार विमर्श किया गया और संकुल के विषय प्रमुख तय किए गएरामरतन महर्षि ने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में अपने-अपने क्षेत्र में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने में आचार्य दीदी एक सर्वोत्तम माध्यम है।हम उत्सवधर्मी लोग हैं।इन्हीं उत्सवों की कड़ी में आगामी लोकसभा चुनाव भी एक उत्सव के रूप में हमारे सामने है। हम छोटी-छोटी बैठक कर लोगों को मतदान करने के महत्व को बता सकते हैं।अपने कर्म को ईमानदारी से करना ही असली धर्म है।वर्तमान समय में हमारे लिए भी एक ऐसा कर्म है जिसमें हमें फिर से राष्ट्रवादी विचारधारा वाले दल का समर्थन करना है और यह तभी संभव है जब हम स्वयं मतदान कर औरों को मतदान करने के लिए प्रेरित करेंगे। बैठक में प्रधानाचार्य जीतन पंडित, विनोद पांडेय,प्रमोद कुमार गुप्ता, मीडिया प्रभारी राजेंद्र लाल बरनवाल एवं विभिन्न विद्यालय के आचार्य-दीदी उपस्थित हुए।

RELATED ARTICLES

Most Popular