गिरिडीह : पटना में रहकर रोजगार करने वाले टाउन थाना क्षेत्र के बक्सीडीह निवासी सुमन कुमार सिन्हा ने एक व्यक्ति पर उनके हिस्से का जमीन हड़प लेने का आरोप मंगलवार को लगाया है। उन्होंने कहा कि तीन लोगों के डिड का 39 डिसमिल जमीन और अपना 16 डिसमिल जमीन गलत केवाला बनाकर न्यू बरगंडा निवासी प्रभात कुमार ने बेच दिया गया है। पूरे मामले को लेकर सुमन कुमार सिंहा ने बताया कि मेरी मां उर्मिला सहाय यहीं पर रहती थी। हम शुरू से पटना में रहकर रोजगार कर रहे है। 1982 में मेरे पिताजी ने जमीन खरीदे थे। हम छोटे रहने के बावजूद कई बार जमीन पर आए हुए हैं। वार्ड नंबर 20 अंतर्गत मौजा बक्सीडीह दुर्गा मंदिर के पीछे में खाता नंबर 169 प्लॉट नंबर 1189 में मेरी मां जो अब गुजर चुकी है उर्मिला सहाय के नाम से 19 डेसिमल चचेरी बहन प्रभा रानी के नाम से 12 डिसमिल व जानकी देवी के नाम से 8 डिसमिल रैयती जमीन का केवाला हासिल है। इस तरह से कुल 39 डिसमिल जमीन है। इन जमीन के अलावा सरोज वर्मा पति सुभाष कुमार वर्मा के नाम से 12 डिसमिल और रूबी वर्मा पति स्वर्गीय विपिन बिहारी वर्मा के नाम से चार डिसमिल जमीन को रूबी वर्मा के पुत्र प्रभात कुमार ने अन्य भू माफियाओं के मिलीभगत से गलत दस्तावेज बनाकर जमीन को बेच दिया। सुमन कुमार सिन्हा ने बताया कि पटना में रहने के कारण और मां जब गुजर गई तो प्रभात कुमार उक्त जमीन पर कब्जा जमाने का प्रयास करने लगा जमीन पर किसी के द्वारा बाउंड्री करने से संबंधित जब जानकारी प्राप्त होगी तो हम गिरिडीह पहुंचे देखने पर सही पाया गया कि जमीन पर बाउंड्री देकर कब्जा किया गया है। वही बताया की प्रभात कुमार द्वारा कुछ लोगों से धमकी दिलाने का काम करता आ रहा है। इन्होंने डीसी और अंचल अधिकारी से जांच की मांग की है। इधर वार्ड 20 के पार्षद रामचंद्र दास ने बताया कि सुमन कुमार सिन्हा के द्वारा उनके जमीन को प्रभात कुमार के द्वारा जाली केवाला बनाकर भेज देने का जानकारी 22 फरवरी को मिली थी। इस संबंध में अंचल अधिकारी को आवेदन लिखकर निष्पक्ष रूप से जांच पड़ताल की मांग की है।