Friday, March 14, 2025
Homeखबर स्तम्भसदर अस्पताल में पानी की किल्लत, बून्द बून्द पानी को तरस रहे...

सदर अस्पताल में पानी की किल्लत, बून्द बून्द पानी को तरस रहे मरीज

चतरा :सदर अस्पताल चतरा भगवान भरोसे चल रहा है। यहां पानी की घोर किल्लत है। शनिवार को अस्पताल में भर्ती मरीज बून्द बून्द पानी को तरसते देखे गए। अस्प्ताल की टंकी में पानी का एक कतरा भी नहीं नजर आया। ऐसे में मरीजों को शौचालय से लेकर हाँथ धोने तक के लिए इधर उधर भागते देखा गया। इस खराब स्थिति का कारण मोटर का जल जाना बताया गया। परन्तु इसमें मरीजों का क्या दोष जो पानी के लिए सफर करें। मोटर जला है तो बनाएगा कौन। सिविल सर्जन डॉ जगदीश प्रसाद ने बताया कि पानी की समस्या की जानकारी हुई है। नगर पालिका से टेंकर मंगवाकर पेयजल की व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया है। अब देखना है अस्पताल प्रबंधन इसका अनुपालन करती भी है या मरीजों को बोतल में पानी लेकर खुले में शौच जाते हुवे देखती रहती है।

RELATED ARTICLES

Most Popular