Monday, December 23, 2024
Homeखबर स्तम्भ4 और 5 मई को होगा ओपन योग प्रतियोगिता का आयोजन

4 और 5 मई को होगा ओपन योग प्रतियोगिता का आयोजन

रांची : झारखंड योगा एसोसिएशन के तत्वाधान में बैठक की गयी. बैठक में  निर्णय लिया गया कि आगामी 4 और 5 मई को रांची जिला में ओपन योग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. जिसमें रांची के विभिन्न स्कूल कॉलेज योग संस्थान के छात्र छात्राएं भाग लेंगे।

यह प्रतियोगिता यूनियन क्लब एंड लाइब्रेरी के हाल में आयोजित की जा रही है। 4 मई को प्रतियोगिता का शुभारंभ दोपहर 1:00 बजे किया जाएगा . इस प्रतियोगिता में न्यूनतम आयु वर्ग जो 4 साल रखा गया है और अधिकतम आयु वर्ग की कोई सीमा नहीं है. जिसमें 60 साल या उससे अधिक वर्ष के भी पुरुष एवं महिला इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं। बैठक में झारखंड स्पोर्ट्स योगा एसोसिएशन के मुख्य सचिव सुशांत भट्टा एवं सदस्यगण, जिसमें राहुल पोद्दार, सुजित कुमार,अभिनाश पटेल, अर्चना ,सौंपा पोद्दार, इंदु महतो, शीतल महतो उपस्तित थे।।

प्रतियोगिता में भाग लेने या जानकारी के लिए संपर्क कर सकते हैं 9835128289/8863963276

 

RELATED ARTICLES

Most Popular