रांची : बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ED के समन पर आज दूसरे दिन भी रांची के हिनू स्थित क्षेत्रीय कार्यालय पहुंची। इससे पहले कल बीते सोमवार को ED के दूसरे समन पर विधायक अंबा प्रसाद ED के कार्यालय पहुंची थी जहां अधिकारियों ने उनसे लगभग 7 घंटे तक पूछताछ की थी।
जांच में सहयोग के लिए विधायक अंबा प्रसाद आज फिर से कार्यालय पहुंची थी। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि ED की ओर से जब भी उन्हें बुलाया जाएगा तब वह जांच में सहयोग के लिए आएंगी।
उन्होंने बताया कि प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी एक-एक करके हर मामले पर पूछताछ कर रहे हैं और वह जवाब दे रही हैं। उन्होंने बताया कि रंगदारी अवैध बालू खनन और जमीन कब्जे से जुड़े मामले को आधार बनाकर उनसे पूछताछ की जा रही है। हालांकि अंबा प्रसाद ने स्पष्ट किया कि जमीन से जुड़े किसी भी मामले में उनका कोई हाथ नहीं है।