Friday, March 14, 2025
Homeखबर स्तम्भपांकी से कौलेश्वरी मंदिर पूजा करने जा रहे पुजारियों से भरी वाहन...

पांकी से कौलेश्वरी मंदिर पूजा करने जा रहे पुजारियों से भरी वाहन अनियंत्रित होकर पलटी

पांकी से कौलेश्वरी मंदिर पूजा करने जा रहे पुजारियों से भरी वाहन अनियंत्रित होकर पलटने से वाहन में सवार आधा दर्जन से अधिक महिला पुरुष घायल हो गए। घटना के बाद 108 एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को लावालौंग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल चतरा में भर्ती करवाया गया है | जहां सभी का उपचार किया जा रहा है। घटना में घायल सभी लोग पलामू के पांकी से कार में सवार होकर हंटरगंज स्थित कौलेश्वरी पहाड़ मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान लावालौंग के समीप अनियंत्रित होकर वाहन खाई में पलट गई जिससे सभी लोग घायल हुए। घटना में घायल सभी लोगों के उपचार के बाद सभी की स्थिति सामान्य बनी हुई है। डॉक्टर शंकर बिरुआ  के द्वारा बताया गया कि रितु कुमारी की हालत नाजुक है और सभी की स्थिर सामान्य बनी हुई है । इलाज के दौरान रितु कुमारी की मौत हो गई डाक्टर के द्वारा बताया गया की बच्ची के किडनी में गंभीर चोट लगी होने की आशंका है ।घायल में नीरा देवी,कलावती देवी,मीना देवी,सरस्वती देवी,उपेंद्र चौहान,सुरेंद्र चौहान,बिंदिया देवी आदि समिल्लित हैं ।

RELATED ARTICLES

Most Popular