गिरिडीह : घटवार आदिवासी महासभा के बैनर तले गिरिडीह जिला की एक बैठक रविवार को सिरसिया स्थित आवासीय कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक के दौरान विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। बताया गया कि मोर्चा का स्थापना 15 मार्च 2021 को हुआ था घटवार घटवाल जाति की लड़ाई पूर्व में भी समाज के अगुवा ने समय-समर पर किया था। उन्होंने समाज में जागृति फैलाई थी। लेकिन वर्तमान समय में घटवार के साथ दुनीति की जा रही है। इसका हम सभी विरोध करते हैं कहा गया कि सरकार भी हम लोगों के बारे में नहीं सोच रही है। जिससे हम सभी घटवार मरमहित हैं। बताया गया की झारखण्ड के विभिन्न लोकसभा क्षेत्र के सांसद जब चुनाव के समय प्रत्याशी थे उसे समय घटवार को बरगलाने का कार्य किया। आरक्षण देने के नाम पर वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया। आज घटवार को जो आरक्षण और अन्य सुविधा मिलनी चाहिए उससे वंचित रखा गया है। इस बाबत राष्ट्रीय अध्यक्ष वीर दुर्गा सिंह घटवार ने कहा कि हम सभी जिले के घटवार महासभा के लोग 15 मार्च 2024 को दुमका के सरोया घाट में आयोजित 25वां स्थापना दिवस में शामिल होंगे और इस दिन निर्णय लिया जाएगा की यदि हमलोगो के महासभा को केन्द्र सरकार की ओर से आरक्षण नहीं मिलता है तो अगामी लोकसभा चुनाव में वोट का बहिष्कार पूरे राज्य में किया जाएगा। कहां की घटवार समाज आदिवासी समाज के सूची में शामिल था लेकिन उसे हटा दिया गया केन्द्र सरकार से मांग करते हैं कि पुनः घटवार समाज को आदिवासी सूची में शामिल किया जाए। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष राम प्रसाद सिंह जिला अध्यक्ष गिरिडीह ठाकुर देव राय सुरेश राय दिलीप कुमार राय रामेश्वर राय रोहित राय विजय राय दीनू राय पुरण राय टीपन राय कामेश्वर राय रामधनी राय हुकुम नारायण सिंह सोहन राय रेखा देवी गौरव राय समेत कई लोग शामिल थे।