Saturday, December 14, 2024
Homeखबर स्तम्भबंगाल में सप्ताहांत में और बढ़ेगी गर्मी, बारिश के आसार नहीं

बंगाल में सप्ताहांत में और बढ़ेगी गर्मी, बारिश के आसार नहीं

कोलकाता : महानगर कोलकाता समेत राज्य के अन्य हिस्सों में फिलहाल उमस भरी गर्मी का सिलसिला जारी रहने वाला है। अलीपुर स्थित मौसम विभाग के क्षेत्रीय मुख्यालय की ओर से शनिवार को जारी बयान में बताया गया है कि कोलकाता में न्यूनतम तापमान 28.5 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 36.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है।

दोनों ही तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक है। कोलकाता के अलावा हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुड़ा समेत राज्य के अन्य हिस्सों में भी उमस भरी गर्मी का एहसास हो रहा है। दक्षिण बंगाल में तापमान 29 से 37 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है जबकि उत्तर बंगाल के अलीपुरद्वार, कूचबिहार, जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग और कलिमपोंग में भी गर्मी पड़ रही है। आसमान में बादल छाए होने की वजह से गर्म हवाएं ऊपर नहीं उठ पा रहीं और उमश भरी गर्मी की वजह से लोग पसीने से बेहाल हो रहे हैं। इधर रविवार तक इसी तरह से गर्मी पड़ेगी। अगले हफ्ते से इसमें और अधिक बढ़ोतरी ही होगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular