बोकारो : बोकारो स्टील प्लांट के हॉट स्ट्रिप मिल में कार्बन मोनो ऑक्साइड गैस लीकेज होने के कारण अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया है । यह गैस जानलेवा होता है।हालांकि इस घटना में दो लोगो की हताहत होने की खबर है। बताया जा रहा है कि बीएसएल प्लांट के अधिकारियों की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है।
हालांकि खबर मिलते ही बीएसएल प्रबंधन के कई अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं। दूसरी ओर सूत्रों के हवाले से मिली खबर के मुताबिक दो मजदूर इस घटना में हताहत हुए हैं, जो बेहोशी की हालत में है और जिन्हें प्लांट के अंदर ही इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। हालांकि अधिकारियों ने इसकी पुष्टि नहीं किया है घटना के बाद आपका तफरी का माहौल कायम हो गया वह सभी लोग तथा मजदूर भाग कर प्लांट के बाहर आ गए हैं। खबर मिलते ही मौके पर कई आला अधिकारी पहुंच चुके हैं, और इस पर काबू पाने की लगातार कोशिश की जा रही है।