रांची : राजधानी रांची के प्रेस क्लब सभागार में श्री सनातन महापंचायत की एक बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में आगामी रामनवमी को रांची शहर में एक जुटता के साथ किस प्रकार से मनाया जाए.
शहर के विभिन्न अखाड़ों और आयोजन समितियां में आपसी समन्वय किस प्रकार से स्थापित हो इस विषय पर चिंतन मंथन किया गया.
बैठक के उपरांत सनातन महापंचायत झारखंड के मुख्य संयोजक ने बताया कि शहर के विभिन्न क्षेत्रों के अखाड़ा धारी एवं रामनवमी पूजा के दौरान विभिन्न धार्मिक अग्रणी आयोजन समितियां एक साथ रामनवमी के ऐतिहासिक जुलूस के आयोजन में सम्मिलित हो इस पर विशेष विचार विमर्श किया गया.