राजधानी रांची के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में जिला प्रशासन की ओर से अवैध नशा ड्रग्स पर कार्रवाई लगातार जारी है| इसी के तहत राजधानी रांची के दो थाना क्षेत्र से ड्रग्स के कारोबार से जुड़े कुल चार व्यक्ति की गिरफ्तारी की गई है| इस बात की जानकारी राजधानी रांची में संवाददाता सम्मेलन कर वरीय पुलिस अधीक्षक रांची ने दी|
वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सुखदेव नगर थाना क्षेत्र से तीन ड्रग्स के कारोबार से जुड़े व्यक्ति एवं एक डेली मार्केट थाना क्षेत्र से छापामारी के द्वारा घेराबंदी कर एक व्यक्ति को मादक पदार्थ के साथ पकड़ा गया| इन चारों के पास से ब्राउन शुगर और गांजा की बरामदगी की गई है|