Friday, March 28, 2025
Homeखेल जगतEd दफ्तर पहुंचे योगेन्द्र साव

Ed दफ्तर पहुंचे योगेन्द्र साव

Ed दफ्तर पहुंचे योगेन्द्र साव ने कहा समन जारी कर बुलाया गया है तो हम आये है| ED स्वतंत्र एजेंसी है हम लोग निर्दोष हैं स्वतंत्र जांच होगा तो हमारे लिए ही अच्छा है| जब ED की रेड पड़ी थी तो हम यहां थे भी नहीं दिल्ली में थे| निष्पक्ष जांच करेंगी ED पूरा कॉर्पोरेट रहेगा अपने तरफ से, हम लोग राजनेता हैं कोई अपराधी नहीं है |देखना होगा कौन कंप्लेंट किया है कभी-कभी जांच  को भी गुमराह करने के लिए फर्जी कंप्लेंट किया जाता है| ED स्वतंत्र एजेंसी है इन पर हमें पूरा विश्वास है सरकार आती जाती रहती है| पर केंद्र एजेंसी  हमेशा रहती है जिसका हम सम्मान करते हैं |जिस बारे में भी बुलाया गया है संमन जारी हुआ है तो आए हैं| जांच का पूरा सहयोग करेंगे हम तो चाहेंगे ED   हमारे सभी केसो की जांच कर ले|

RELATED ARTICLES

Most Popular