Ed दफ्तर पहुंचे योगेन्द्र साव ने कहा समन जारी कर बुलाया गया है तो हम आये है| ED स्वतंत्र एजेंसी है हम लोग निर्दोष हैं स्वतंत्र जांच होगा तो हमारे लिए ही अच्छा है| जब ED की रेड पड़ी थी तो हम यहां थे भी नहीं दिल्ली में थे| निष्पक्ष जांच करेंगी ED पूरा कॉर्पोरेट रहेगा अपने तरफ से, हम लोग राजनेता हैं कोई अपराधी नहीं है |देखना होगा कौन कंप्लेंट किया है कभी-कभी जांच को भी गुमराह करने के लिए फर्जी कंप्लेंट किया जाता है| ED स्वतंत्र एजेंसी है इन पर हमें पूरा विश्वास है सरकार आती जाती रहती है| पर केंद्र एजेंसी हमेशा रहती है जिसका हम सम्मान करते हैं |जिस बारे में भी बुलाया गया है संमन जारी हुआ है तो आए हैं| जांच का पूरा सहयोग करेंगे हम तो चाहेंगे ED हमारे सभी केसो की जांच कर ले|