Homeखबर स्तम्भप्रवर्तन निदेशालय के क्षेत्रीय कार्यालय पहुंची अंबा प्रसाद
प्रवर्तन निदेशालय के क्षेत्रीय कार्यालय पहुंची अंबा प्रसाद
झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री और वर्तमान में बड़का गांव विधायक अंबा प्रसाद के पिता योगेंद्र साहू से सुबह से ही ED पूछताछ कर रही है| दोपहर तकरीबन 2:00 बजे अंबा प्रसाद अपने पिता के लिए खाना लेकर प्रवर्तन निदेशालय के क्षेत्रीय कार्यालय पहुंची| और मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मेरे माता-पिता संघर्षों के कारण लंबे समय तक जेल में रहे हैं और अभी भी बेवजह परेशान किया जा रहा है| अंबा ने कहा कि वे लोग प्रवर्तन निदेशालय को पूरी तरह से सहयोग करने के लिए कृत संकल्प है |
अंबा प्रसाद तकरीबन 1 घंटे के बाद प्रवर्तन निदेशालय के क्षेत्रीय कार्यालय से बाहर निकली ज्ञातहो कि आगामी 4 अप्रैल को अंबा प्रसाद को प्रवर्तन निदेशालय के द्वारा तलब किया गया है|
अंबा प्रसाद ने प्रवर्तन निदेशालय के क्षेत्रीय कार्यालय से निकलने के बाद पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि मेरे पूरे परिवार विशेष तौर पर मेरे पिता योगेंद्र साव को मानसिक पड़तालीत किए जाने का काम किया जा रहा है| जबकि हमारा पूरा परिवार जनहित के कार्यों में लगातार लगा रहता है |वही 4 अप्रैल को प्रवर्तन निदेशालय के बुलावे के विषय पर कहां की मुझे इसकी सूचना पूर्व में नहीं थी| मुझे आज इसकी सूचना मिली है मेरे पास घर में रिसीव करने के लिए कोई नहीं आया था| रही बात कल आने की तो मैं आ सकती हूं यदि कोई इशू होता है तो मैं इसकी सूचना देकर दूसरा डेट मांगूंगी|