Tuesday, January 14, 2025
Homeक्राइमचित्रकूट में सड़क हादसा, पांच की मौत

चित्रकूट में सड़क हादसा, पांच की मौत

चित्रकूट :  उत्तर प्रदेश के झांसी-मीरजापुर हाइवे पर आज (मंगलवार) सुबह लगभग साढ़े पांच बजे रफ्तार के कहर ने पांच लोगों की जान ले ली। यह हादसा ओवरटेक कर रहे ऑटो को सामने से आ रहे तेज रफ्तार डंपर के टक्कर मारने से हुआ।

ऑटो सवार तीन यात्रियों की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। तीन घायलों का इलाज चल रहा है। अभी तक किसी की पहचान नहीं हो सकी है। चालक डंपर छोड़कर भाग गया है। यह हादसा कर्वी कोतवाली क्षेत्र के अमानपुर गांव में हुआ है।

बताया गया है कि चित्रकूटधाम कर्वी रेलवे स्टेशन से यात्रियों को लेकर ऑटो रामघाट जा रहा था। इसमें नौ लोग सवार थे। ऑटो अमानपुर पहुंचा तो आगे जा रहे वाहन को ओवरटेक करना चाहा। तभी भरतकूप की ओर से आ रहे डंपर की चपेट में आ गया।

कर्वी कोतवाली प्रभारी उपेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि हादसे के बाद डंपर को छोड़कर चालक भाग गया है। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पांचों मृतकों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular