रांची : राजधानी रांची स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय में एनडीए गठबंधन की बैठक की गई थी इस बैठक में भाजपा एवं आजसू पार्टी के प्रदेश स्तरीय पदाधिकारी की उपस्थिति रही इसी बीच चतरा लोकसभा क्षेत्र से एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी कालीचरण सिंह को प्रत्याशी बनाने को लेकर कार्यकर्ताओं में रोष फूट पड़ा एवं इसे लेकर भाजपा प्रदेश कार्यालय में चतरा के भाजपा से पुराने पदाधिकारी और कार्यकर्ता रहे राजधानी प्रसाद यादव के समर्थकों ने कालीचरण सिंह को चतरा लोकसभा से प्रत्याशी बनाने का विरोध किया.
राजधानी प्रसाद यादव समर्थित कार्यकर्ता का कहना है की वर्तमान में भाजपा से चतरा लोकसभा से घोषित प्रत्याशी पार्टी में राजधानी प्रसाद यादव की अपेक्षा काफी नए हैं एवं उनकी लोकप्रियता और जानदार भी राजधानी प्रसाद यादव से कुछ काम ही है ऐसे में भाजपा के द्वारा इस प्रकार का निर्णय का हम विरोध करते हैं.
इस पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि इस प्रकार का विरोध स्वाभाविक है क्योंकि जिन्हें टिकट की अपेक्षा होती है और टिकट किसी कारणवश नहीं मिलता तो उनके मन में थोड़ी कसक आती है.