बोकारो : एक अज्ञात व्यक्ति ने अस्पताल परिसर में ही एक मरीज के अटेंडेंट पर जानलेवा हमला कर दिया है।घटना में जख्मी युवक चास के आदर्श कॉलोनी निवासी मनोज कुमार बताया जा रहा है।
यह घटना सिटी थाना क्षेत्र के कैंप दो स्थित सदर अस्पताल की है।जख्मी के मुताबिक उनके परिवार की एक महिला अस्पताल में भर्ती थी,जिसे खाना पहुंचाने के लिए वे देर रात अस्पताल पहुंचे थे तभी किसी ने पीछे से उनपर रड से हमला कर दिया तथा वे लहूलुहान हो गए।चोट सिर पर लगने के कारण वे घटनास्थल पर गिर पड़े।वैसे वे अभी सदर अस्पताल में भर्ती है।घटना के बाद इसकी सूचना अस्पताल प्रबंधन ने सिटी पुलिस को दी,पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।