बोकारो : सिटी पुलिस ने बूंदी बाग बाजार के माड़ी पट्टी में छापेमारी कर दो अवैध असलाहों के साथ चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इस बाबत जानकारी देते हुए सिटी डीएसपी आलोक रंजन ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी की कुछ अपराधी अपराध की योजना बना रहे हैं जिसकी सूचना पाते हैं सिटी पुलिस घटनास्थल की ओर रवाना हुई जहां घेराबंदी करते हुए चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अपराधियों की जब तलाशी ली गई तो अलग-अलग दो अपराधियों के पास से एक रिवाल्वर तथा एक देशी पिस्तौल बरामद किया गया इसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर थाना लाया गया डीएसपी ने बताया कि बरामद आर्म्स का सत्यापन कराया जा रहा है तथा मामले में गिरफ्तार अपराधियों के अपराधी आपराधिक इतिहास भी खंगहालय जा रहे हैं जबकि एक व्यक्ति का अपराधिक इतिहास भी पहले से रहा है सिटी थाने में शिवा नामक अपराधी के खिलाफ चार मामले दर्ज हैं।